बिजनौर, दिसम्बर 11 -- धामपुर। नगीना लोकसभा क्षेत्र सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने सदन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में ईवीएम के स्थान पर वैलेट वोट की व्यवस्था लागू करने की मांग रखते हुए लोकतांत्रिक अधिकारों की मजबूती का प्रश्न भी उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कांशीराम और ज्योतिबा फुले को नमन करते हुए नगीना और आसपास के क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र में एम्स स्थापना अब समय की मांग बन गई है। सांसद चंद्रशेखर ने संसद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2024 के दस्तावेज़ों का स्पष्ट रूप से यह उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य अब तक एम्स जैसी सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्था की स्थापना के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा पाया है। सांसद चंद...