हापुड़, जनवरी 24 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष कविता माधरे, डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम ने दीप प्रज्जविल्लत कर शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया। उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का रामलीला मैदान में सजीव प्रसारण लाभार्थियों द्वारा दिखाया व सुनाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि यूपी सिडको के चेयरमैन वाईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं पुरूषों पर बोझ नहीं है, वर्तमान की भाज...