बिजनौर, अगस्त 20 -- भिक्कावाला सेंट मेरीस इंटर कॉलेज की 9वीं की छात्रा प्रदेश स्तर पर बिजनौर के लिए बैडमिंटन खेलेगी। यह जानकारी गांव कादराबाद स्थित बीएसए इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक ने दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के ब्लॉक संचालक (कादराबाद बीएसए इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक) तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रदेशीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता बरेली में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि गांव भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस इंटर कॉलेज की 9वीं की छात्रा काजल ने मुदाराबाद मंडल की ओर से रामपुर स्टेडियम में जनपद बिजनौर के लिए खेलकर जीत हासिल की है। काजल बीते साल प्रदेशीय स्तर पर प्रयागराज में जिले का नाम रोशन कर चुकी है। प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए काजल के चयन को लेकर गांव मुरलीवाला सहित समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्याल...