काशीपुर, सितम्बर 18 -- जसपुर। प्रदेश में लगातार आ रही आपदा को देखते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलियर शरीफ जाकर चादर चढ़ाई तथा प्रदेश में अमन की दुआएं कीं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में पहुंचे भाजपाइयों ने कलियर शरीफ में हजरत साबिर साहब की मजार पर चादर पोशी की तथा फूल चढ़ाए। उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की दुआएं की। यहां अनीस गौड़, फखरुददीन, गुरप्रीत सिंह, आमिर कुरैशी, शमीना सिददीकी, यशपाल सिंह, शमशाद हुसैन, नाजिम, नदीम प्रधान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...