लखनऊ, अक्टूबर 9 -- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना में बरेली प्रथम पायदान पर उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत गठित राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 तहत गठित राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी ने विभाग के 13 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी है। कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कमेटी की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्तावों को न सिर्फ मंजूरी प्रदान की गई है बल्कि लेटर ऑफ कम्फर्ट भी जारी किये जाने को अनुमोदन प्रदान किया गया। इससे पूर्व खाद्य प्रसंस्करण विभाग की विशेष सचिव / निदेशक प्रेरणा शर्मा की ओर से 13 प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद सहमति व्यक्त क...