लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत गठित राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में समस्त 12 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद सहमति व्यक्त की गई एवं लेटर ऑफ कर्फट जारी किये जाने का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। इससे पूर्व गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मीरजापुर, बाराबंकी, कानपुर नगर, इटावा, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, जालौन, अमरोहा एवं बहराइच से एक-एक अर्थात कुल 12 प्रस्ताव जो खाद्य प्रसंस्करण से संबन्धित इकाइयों की स्थापना के लिए करीब 58 करोड़ की सब्सिडी की स्वीकृति से जुड़ा था, को राज्य स्तरीय इम्पावर्ड समिति के समक्ष परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गय...