विकासनगर, नवम्बर 12 -- कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय किशोर का बुधवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पहाड़ी गली चौक पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह को उत्तराखंड चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खुशी जाहिर की गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में खनन माफिया, शराब माफिया और अन्य माफियाओं का राज चल रहा है। इन्हें उखाड़ फेंकना हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...