वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक बारिश वाराणसी में रिकॉर्ड की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में कुल 187 मिमी पानी बरसा है। मिर्जापुर में 140, चंदौली में 131, जौनपुर में 118, बलिया में 115.6, सोनभद्र में 101.6 और गाजीपुर में 93.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार एक से चार अक्तूबर के बीच औसतन नौ एमएम बारिश होनी चाहिए। भारी बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज तीन डिग्री का अंतर रह गया। दिन का तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री कम 27.6 और रात का तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे शाम को हल्की सिहरन महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब कमजोर हो रहा है। ऐसे में तेज...