बदायूं, अप्रैल 12 -- गांव चलो अभियान के तहत बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने उझानी ग्रामीण मंडल के ग्राम सरौता बूथ संख्या 385 पर जाकर गांव चलो अभियान में भाग लिया। गांव में बूथ समिति के साथ बैठक की गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को गिनाया है। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस के 46 वर्ष पूर्ण हुए हैं और 46 वर्ष में भाजपा ने दो सांसदों से अपनी यात्रा प्रारंभ करके केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनने तक का रिकॉर्ड कायम किया है। यूपी और केंद्र सरकार दोनों सरकार गांव गरीब, किसान, नौजवान के हित को देखकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ सीधा-सीधा गांव की जनता को मिल रहा है। इस मौके पर उझानी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहित, मुनीश राघव, मुकेश तोमर, राजेश कुमार, न...