लखनऊ, नवम्बर 19 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा कि प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। इसलिए किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए सभी सहकारी समितियां निर्धारित समय पर खुले और विक्रय केंद्र पर खाद का पूरा कोटा रहे। मुख्य सचिव ने ऐसे ही कई निर्देश बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिलाधिकारी और मंडलायुक्तों को दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, वहां किसानों को इसके विकल्पों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने गोवंश संरक्षण के संबंध में भी निर्देश दिए कि 30 नवीन वृहद गोसंरक्षण केंद्रों के लिए हर जिले में एक-एक हेक्टेयर भूमि शीघ्र चिह्नित कर पशुपालन विभाग को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही हर मंडल में एक-एक मॉडल गौशाला विकसित ...