वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू प्रदेश में औद्योगिक विकास में तकनीकी स्तर पर सहयोग देगा। इसके लिए शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में आईआईटी बीएचयू और उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के बीच समझौता हुआ। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में डीन प्रो. राजेश कुमार और यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कहा कि औद्योगिक विकास में तकनीकी सहयोग से नये आयाम खुलेंगे। मयूर माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज और राष्ट्र की रीढ़ हैं। उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से ही छात्र शोध और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। यूपीसीडा और आईआईटी बीएचयू के बीच यह सहयोग शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्योगों के बीच सेतु...