पटना, मई 31 -- इस साल बिहार में 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा 450 पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं की प्रशासनिक मंजूरी इसी महीने ली जाएगी। विभाग की कोशिश है कि बरसात अवधि में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। 15 अगस्त तक सड़क और पुलों का निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकतम डेढ़ साल में इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग इस मद में लगभग 17 हजार करोड़ खर्च करेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पांच साल पहले बनी उन सड़कों को नए सिरे से निर्माण किया जाना है जो मरम्मत अवधि से बाहर हो चुकी हैं। 31 मार्च 2025 तक राज्य में ऐसी 10 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है। इन सड़कों का नए सिरे से निर्माण और जरूरत के अनुसार चौड़ा करने के लिए विभाग ने कार्ययोजना...