सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के बीएसए ग्राउंड में 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव को इस बार न सिर्फ भव्य रूप दिया जा रहा है, बल्कि इसके आमंत्रण भी एक नई पहचान के साथ भेजे जा रहे हैं। महोत्सव के लिए पहली बार अतिथियों को साधारण निमंत्रण पत्र की बजाय एक विशेष रूप से तैयार किया गया आमंत्रण पैकेट भेजा जा रहा है, जो सिद्धार्थनगर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और कृषि विरासत को एक साथ प्रस्तुत करता है। यह विशेष पैकेट प्रदेश के सभी 75 जनपद के जिलाधिकारियों, 18 मंडलों के आयुक्तों, सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ-साथ अन्य वीआईपी और वीवीआईपी अतिथियों को भेजा जा रहा है। पैकेट में महोत्सव का औपचारिक आमंत्रण पत्र, शुभकामना संदेश और पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा शामिल की गई ह...