लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बुधवार से लेकर 13 अगस्त तक दिव्यांगजन रोजगार अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सभी जिलों में इसके लिए रोजगार मेला लगाएगा। बीते तीन वर्षों में प्रशिक्षित दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाया जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन के दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना व उप्र कौशल विकास मिशन के विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित दिव्यांग युवाओं को उनके जिले में भी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में रोजगार दिलाया जाएगा। बीते तीन वर्षों में प्रशिक्षित हुए दिव्यांग युवाओं की सूची उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) को उपलब्ध करा दी गई है। उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खर...