लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कल पांच मई से प्रदेश भर में विशेष मृदा नमूना संकलन अभियान चलाया जाएगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे मृदा (मिट्टी) के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकेगी और किसानों को उनकी मृदा के स्वास्थ्य के विषय में उपयुक्त जानकारी दी जा सकेगी। इन संकलित नमूनों की समस्त जानकारी मृदा स्वास्थ्य पोर्टल https://soilhealth.dac.gov.in पर उपलब्ध है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में प्रारम्भ मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत प्रदेश की 16,520 ग्राम पंचायतों इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। वर्ष 2023 में 4,850 एवं 2024 में 8,260 ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का ...