काशीपुर, जून 23 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार बन गया है। लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने भाजपा के झूठ, लूट और फूट के खिलाफ कांग्रेस व प्रदेश की जनता से एकजुट होने का आह्वान किया। रविवार की देर शाम मानपुर रोड स्थित कांग्रेस नेता जय सिंह गौतम के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार झूठ, लूट और फुट की नीति पर चल रही है। इसके विरोध के लिए अब संघर्ष की आवश्यकता है। भाजपा के द्वारा समाज में फूट डालकर राष्ट्र को कमजोर किया जा रहा है। यह बेहद ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा एक झूठ भी फैलाया गया था। जिसमें भाजपा ने कहा था कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि जब उनकी सरकार आएगी, तब व...