देहरादून, दिसम्बर 14 -- देहरादून। दून की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। जुनैद अंसारी को महानगर महासचिव के पद पर बहाल कर दिया गया। अंसारी ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा। समाज में भाईचारे, सुरक्षा, मजदूरों एवं किसानों की आवाज बुलंद की जाएगी। शहजाद अंसारी को दून युवा महानगर अध्यक्ष एवं आकिब अंसारी को महानगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान धर्मपुर विधानसभा से प्रत्याशी योगेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, आजम खान, शोभित राठौड़, रवि थापा, कैफ अंसारी, आलम अंसारी, पूरन सिंह और अमन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...