लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में आई तेज आंधी व बारिश से 24 घंटे में 46 लोगों की मौत होने की सूचना है। सबसे अधिक मौतें कासगंज, फतेहपुर में पांच-पांच और मेरठ व औरैया में चार-चार हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए और मुआवजा दिया जाए। राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में 21 व 22 को आई तेज आंधी और बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। फसलों का जहां नुकसान हुआ है वहीं लोगों की जानें भी गई हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक कासगंज, फतेहपुर में पांच-पांच, औरैया व मेरठ में चार-चार मौतें हुई हैं। गाजियाबाद में दो, बुलंदशहर तीन, फिरोजाबाद एक, इटावा दो, अलीगढ़ एक, हाथरस एक, गौतमबुद्धनगर तीन, चित्रकूट एक, अंबेडकरनगर...