सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश में अल्पसंख्यकों को तरह-तरह के आरोप लगाकर निशाना बनाया जा रहा है। यह तब से हो रहा है जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। इसे रोका जाना चाहिए। धर्म देख कर अन्याय नहीं होना चाहिए। ये बातें कलक्ट्रेट पर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहीं। उन्होंने कहा कि देश में संविधान है। संविधान के अनुसार सबको अपना जीवन जीने का मौलिक अधिकार प्राप्त है। धर्म के अनुसार क्रिया कलाप करने की भी आजादी है लेकिन प्रदेश में भाजपा ने सत्ता संभालने के बाद अल्पसंख्यकों खास कर मुस्लिम समुदाय का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। तरह-तरह के आरोपों को लगा कर जिस प्रकार उन्हें त्रस्त किया जा रहा है वह निंदनीय है। प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर उत्पीड...