मेरठ, अगस्त 21 -- बुधवार को महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला के आवास पर वन राज्य मंत्री केपी मलिक पहुंचे। इस दौरान केपी मलिक ने कहा प्रदेश में अब भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण और सख्त कदम उठाए हैं। विपक्षी पार्टियों को यह नागवार गुजर रहा है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। किसान छात्र और व्यापारी सभी वर्ग खुश हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की बाढ़ आ रही है और विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है जो विपक्षी दलों को खासकर समाजवादी पार्टी को अच्छा नहीं लग रहा है। केपी मलिक ने कहा कि भाजपा की जब से सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र में बनी है भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्...