हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पेपर लीक आंदोलन को प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल बनाने की साजिश करार दिया। हल्द्वानी में 2.5 करोड की लागत से बने मंडी परिषद उप महाप्रबंधक (तकनीकी) के नए भवन का शुक्रवार को अध्यक्ष ने लोकापर्ण किया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में डब्बू ने कहा कि मंडी परिषद लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। प्रदेश के मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मंडी परिषद की आय बढ़ कर दो सौ करोड़ पहुंच गई है। किसानों के लिए रुद्रपुर और देहरादून में जैविक मंडी बनाए जाने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं बेरोजगारों के आंदोलन पर कहा कि एक सेंटर पर कुछ पन्ने बाहर आना पेपर लीक नहीं कहा जा सकता है। इसे कुछ लोग मुद्दा बना कर प्रदेश में अफ...