रामपुर, अप्रैल 14 -- नगर में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं।बस हमें उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है। बैसाखी के उपलक्ष्य पर नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के अलावा उत्तराखंड, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, पंजाब सहित आदि स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी का मुकाबला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। उधर, प्रतियोगिता में शामिल राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि क्षेत्र और प्रदेश में अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं। बाद और हमें 9 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के बच्चों को तलाशकर उनको तैयार करना है। ऐसा करने के लिए हमें खेलों को बढ़ावा देना होगा। छोटी छोटी प्रतियोगिताओ के माध्यम से नवोदित प्रतिभाओं की तलाश करनी होगी। फिर हम सुनिश्चित करेंगे कि वे राष्ट...