गंगापार, अप्रैल 6 -- कस्बा स्थित मानस हाल में हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद की अगुवाई में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे व आपसी मेल मिलाप का त्योहार है। आज की सरकार भाईचारे को खत्म करना चाहती है। सरकार दलितों पिछड़ों का शोषण कर रही है। प्रदेश में अपराध बढ़े हैं जिसके आंकड़े सरकार छिपा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। जनता, किसान, छात्र पूरी तरह भाजपा सरकार से परेशान हैं। सरकार किसानों का शोषण कर रही है। बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है व शिक्षा के नाम पर छात्रों को ठगा जा रहा है। विधायक हाकिम लाल बिंद ने कहा कि पीडीए की जगह जगह ...