शामली, सितम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी और विभागों में बैठे बाबू जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को सबक सिखाएगी। उन्होंने वोट चोरी के आरोप में भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार को घेरा। साथ ही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ने एवं रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी पर भी धोखा देने का आरोप लगाया। रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता धीरज तोमर के आवास पर पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जुमलेबाजी की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल ...