बलरामपुर, जुलाई 19 -- बहराइच,संवाददाता। पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपराधियों में तनिक भीर डर नहीं रहा है। दिन दहाड़े अपराध की घटनाएं हो रही है। पुलिस सिर्फ लकीन पीटने पहुंच रही है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता सुजौली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दरिंदगी का शिकार हुई बेटियों के परिजनों से मिलने पर मिहींपुरवा उनके गांव पहुंचे थे। कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हर स्थिति में खड़ी है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से हर व्यवथा में फेल हो चुकी है। प्रदेश में कानून का कोई डर नहीं है। सरकार पर आसामाजिक तत्वों का कब्जा हो चुका है। पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सि...