हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल के हल्द्वानी आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को विधायक बंशीधर भगत के आवास पर हुई बैठक में स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बताया कि 29 सितंबर को कोटाबाग, कालाढूंगी, लामाचौड़, बिठौरिया व मुखानी मंडलों में नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री बसंल का स्वागत किया जाएगा। कार्यकर्ता रैली निकालेंगे, जो भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय पहुंचेगी। यहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा। विधायक भगत ने कहा कि प्रदेश महामंत्री का यह स्वागत न केवल पार्टी की एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि कुमाऊं क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने का अवसर भी साबित होगा। प्रताप बोहरा, कमल नयन जोशी, संदीप सनवाल, प्रकाश पटवाल, कंचन उप्रेती, दीपक सनवाल, दिगम्बर भोजक, हरीश मेहरा,...