फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री, एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता ने मंगलवार को संगठनात्मक बैठक में दिशा निर्देश दिए गए। 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवारा मनाये जाने के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सेवा पखवारा के तहत जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाकर न्यूनतम 75 यूनिट रक्तदान करना है। प्रत्येक बूथ के सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। 17 सितंबर को जिला अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओ, बच्चों और दिव्यांगों सं सपर्क करके कार्यक्रम में बुलाया जाना है और इसमें प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुनना होगा। 19 से 20 सितंबर के मध्य प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यकम आयोजित किया जाएगा। युव...