कौशाम्बी, जनवरी 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह 'प्रदेश मंत्री सनातनी' लिखी कार ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। पेट्रोल पंप के सामने ही हादसा हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कोखराज के सिंघिया निवासी 40 वर्षीय सुभाष चंद्र मौर्य पुत्र लल्लू पेशे से अधिवक्ता थे और जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने परसरा स्थित पंप जा रहे थे। पेट्रोल पंप की ओर मुड़ते ही प्रयागराज से मंझनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अधिवक्ता बाइक समेत गिर पड़े। इस दौरान कार उनको रौंदते हुए गुजर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की ...