हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे पर मुकदमा दर्ज कराने वाले टीकम सिंह के बेटे विक्रम सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पानपुर कठघरिया निवासी पवन रल्हन पुत्र बसंत कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 7 सितंबर को वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। आरोप है कि तभी विक्की पहुंचा और बोला कि तू कितने में बिका। पवन ने बताया कि विपिन के खिलाफ दर्ज मामले में उन्होंने सच का साथ दिया और इसी वजह से उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...