लखनऊ, मार्च 17 -- - एक अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण शिविर - आगामी 20 मार्च को प्रशिक्षकों का कार्यकाल हुआ पूरा लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश भर में विभिन्न खेलों के संचालित तदर्थ प्रशिण शिविर का संचालन एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। तदर्थ प्रशिक्षकों की कमी इसके आड़े नहीं आएगी। प्रदेश भर में तैनात इन तदर्थ प्रशिक्षकों के नवीनीकरण की तैयारी खेल विभाग ने कर ली है। विभिन्न खेलों के तकरीबन 450 प्रशिक्षक प्रदेश भर के विभिन्न स्टेडियमों में तैनात हैं। पिछले वर्ष इन प्रशिक्षकों का ट्रायल कराकर भर्ती की गई थी। इन तदर्थ प्रशिक्षकों का कार्यकाल आगामी 20 मार्च को पूरा हो जाएगा। ऐसे में तकरीबन 12 दिन बाद ही प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रशिक्षक मिल जाएंगे। बताते चले कि इस वर्ष हुए राष्ट्रीय खेलों में यूपी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए खेल विभाग खिलाड़ियो...