लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने गत वर्षों की भांति इस साल भी 25 जुलाई को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति शिक्षा मित्र संघ इस साल भी 25 जुलाई को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर भारी संख्या में शहीद शिक्षा मित्र साथियों को श्रद्धांजलि देंगे और उस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के मुख्य बिंदु संगठन के सभी जिला अध्यक्षों को उपलब्ध करा दिया गया है। संगठन के अध्यक्ष ने संघ की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे संगठन के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक स...