पिथौरागढ़, अक्टूबर 12 -- पिथौरागढ़। नगर के एशियन एकेडमी में आज प्रदेश भर के बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। रविवार को एससीईआरटी के राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा ने जिला मुख्यालय में विज्ञान संगोष्ठी को लेकर बैठक की। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने रहने व सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। 8 जिलों के बाल वैज्ञानिक देर शाम तक जिला मुख्यालय पहुंच गए। जिला समन्वयक डॉ.विकास पंत ने कहा कि सभी 13 जिलों के बाल वैज्ञानिक इसमें हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...