मुरादाबाद, जून 3 -- मुरादाबाद के बिलारी नगलिया जट स्थित राजकीय औद्यानिक बहु उद्देशीय विज्ञान केंद्र के फॉर्म हाउस में पैदा सूर्या, चिपसोना, ख्याति और 3797 आलू प्रदेश भर के किसानों को बांटा जाएगा। उन्नति प्रजाति के ये बीज आंचलिक स्तर की मिट्टी के लिए बेहतर समझे गये हैं। आगामी सीजन के लिए सरकार की ओर से यह प्रजाति किसानों को दी जाएगी। उद्यान विभाग की ओर से अनुदान पर इस आलू के बीज का वितरण होगा। केंद्र ने इस साल यहां रिकॉर्ड आलू का उत्पादन किया है। नवीनतम शोध के आधार पर इन्हें यूपी की मिट्टी के लिए अधिक उपजाऊ और फायदेमंद प्रजाति का आलू माना गया है। इस सीजन में फार्म हाउस के 14 हेक्टेयर भूमि पर आलू की खेती की गई थी। जिसमें आलू का 3200 कुंटल रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। उद्यान विभाग की ओर से लखनऊ के अलीगंज स्थित कोल्ड स्टोरेज को यह खेप भेज दी गई है। प...