लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश भर के लंबित वेतन को तुरंत जारी करने और शीघ्र बजट आवंटन करने की मांग संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने सीएम व डिप्टी सीएम से की है। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अभयानंद ने बताया कि एनएचएम के तहत प्रदेश भर में कार्यरत हजारों संविदा कर्मचारियों को जून माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। हर माह की पांच तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाए। बजट की अनुपलब्धता की वजह से पूरे प्रदेश में कर्मचारियों का वेतन समय से नहीं पहुंच सका है। मिशन निदेशक से भी जल्द वेतन जारी करने की मांग की है। साथ ही मांग की है कि एनएचएम संविदा कर्मियों की मानवीय समस्याओं को प्रशासनिक प्राथमिकता दी जाए। समय से वेतन न मिलने से कर्मचारियों को बच्चों की फीस जमा करने समेत अन्य खर्च का प्रबंधन करने में असुविधा हो रही ...