कोडरमा, अगस्त 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश बरनवाल महासभा महिला समिति का प्रदेश मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन तिलैया में रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदवारा प्रमुख मंजू देवी व विशिष्ट अतिथि सरिता बर्णवाल,गायत्री देवी,मंजू बर्णवाल मौजूद थे। इस अवसर पर झारखंड राज्य के प्रभारी लखन लाल बरनवाल, पश्चिम बंगाल के प्रभारी गोपीनाथ बरनवाल, बिहार से डॉ. रितेश,साहिबगंज से सुप्रिया, गिरिडीह जिला से दीपमाला ,रामगढ़ से जिला प्रभारी लक्ष्मी बरनवाल, कोडरमा जिला से लक्ष्मी बरनवाल व झारखंड प्रदेश महिला महासचिव संगीता देवी और जेपीएससी में समाज के जो बच्चों ने पास की, उनकी मां भाई को भी सम्मानित किया गया। वहीं समाज में अच्छे कार्य करने वाली 200 मातृशक्ति को भी सम्मानित किया गया। महिला प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य सुषमा सुमन ने कहा क...