हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस। पार्टी के दूत बनकर हाथरस में संगठन की नब्ज टटोलने आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा प्रवक्ता सचिन रावत हाथरस आए। यहां पर कांग्रेसियों की नब्ज टटोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने विभिन्न बातों की जानकारी दी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने अपनी नवीन टीम के साथ शॉल ओढ़ाकर, सम्मान पट्टिका पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। संगठन की मजबूती को लेकर गम्भीर रूप से चर्चा हुई। चर्चा के दौरान यूपी प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि जिस तरह बिहार में राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के साथियों को साथ लेकर सत्ता की पोल खोलने वाली वोटर अधिकार यात्रा निकाली। जिससे आम जनमानस तक ये संदेश पहुंचा है कि जनता के हित की लड़ाई काँग्रेस लड़ने से पीछे हटने वाली नहीं है। अब उत्तर प्रदेश में वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ कर वो...