मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रदीप नरवाल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएलओ की ओर से एसआईआर फॉर्म की फोटोकॉपी ना देने की शिकायत की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शमीम अहमद चौधरी ने मीटिंग में प्रदेश में चल रहे एसआईआर के बारे विचार विमर्श करते हुए कहा कि कुछ बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म की रिसीविंग कॉपी नहीं दे रहे हैं l श्री नरवाल ने कहा कि फॉर्म की रिसीविंग कॉपी जरूर लें ,अगर किसी कारणवश किसी मतदाता का फॉर्म मिस हो जाता है और वोट बनने से रह जाता है तो उस समय फॉर्म की ये बीएलओ द्वारा दी गई रिसीविंग कॉपी वोट बनने में सहायक होगी। जब वोटर लिस्ट प्रदर्शित होंगी ,उस समय ये प्रूफ काम करेगा । इसके आधार पर ही उसका वोट बन जाएगा । उन्होंने कहा क...