देवघर, फरवरी 26 -- देवघर,प्रतिनिधि वरीय कांग्रेस नेता दिनेशानंद झा ने मंगलवार को रांची में झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी को बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर देवघर आने के लिए आमंत्रित किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी को जिला संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रभारी ने बातों को गंभीरता से सुना और जल्द देवघर आने को लेकर आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने दिनेशानंद से संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने के लिए काम करने का निर्देश दिया। मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए दिनेशानंद झा ने बताया कि मुलाकात बेहद सकारात्मक हुई। प्रभारी द्वारा जल्द देवघर आगमन का आश्वासन दिया गया है। उनके निर्देशों का हर स्तर पर पालन किया जाएगा और निश्चित रूप से इनके विशाल ...