सोनभद्र, मई 12 -- अनपरा,संवाददाता। निजीकरण के विरोध में आंदोलनरत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की सोमवार को पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल और शीर्ष प्रबन्धन के साथ मैराथन वार्ता हुई। संघर्ष समिति ने एक घण्टे से अधिक समय में पीपीटी प्रेजेन्टेशन द्वारा बताया कि निजीकरण का प्रयोग आगरा, ग्रेटर नोएडा और उड़ीसा में पूरी तरफ विफल हो चुका है। संघर्ष समिति ने 06 अक्टूबर 2020 को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के साथ हुए समझौते का पालन करते हुए बिजली कर्मियों को विश्वास में लेकर विद्युत वितरण निगमों की मौजूदा व्यवस्था में ही सुधार कार्यक्रम चलाने की मांग की। कहा कि निजीकरण का निर्णय वापस लेकर प्रबन्धन को तत्काल सुधार के प्रस्ताव पर आगे वार्ता करनी चाहिए। संघर्ष समिति ने इससे पूर्व आन्दोलन के कारण हु...