लखीसराय, मई 29 -- लखीसराय, हि.प्र.। स्थानीय केएसएस कॉलेज स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा, मधुकर कुमार एवं मो. तमन्ना स्थानीय कार्यकर्ता के साथ सांगठनिक मुद्दा पर चर्चा एवं समीक्षात्मक बैठक करेंगे। जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड और जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने बताया कि सुबह 11 से होने वाली बैठक में सभी आपेक्षित कार्यकर्ता को आमंत्रित करते हुए ससमय शामिल होने का आग्रह किया गया है। बैठक के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन भी किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...