नोएडा, जून 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सीनियर तैराकी के आखिरी दिन रविवार को जिले की जलपरियों ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर महिला वर्ग के ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। लखनऊ में समाप्त हुई प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में में भी जिले को तीन स्वर्ण पदक मिले। शायला ने अलग-अलग स्पर्धाओं में चार स्वर्ण पदक झटके। इस होनहार तैराक ने 100 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 50 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं वेदांत चंद्रा ने पुरुष वर्ग में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इस तैराक ने 50 मीटर , 100 मीटर और 200 मीटर बैक स्ट्रोक में पहला स्थान हासिल कर सोने का तमगा हासिल किया। 50 मीटर और 100 मीटर में वेदांत ने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पहला स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में भाविका चौधरी ...