मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के महुअरिया, पीएमश्री राजकीय विद्यालय परिसर स्थित राजकीय पुस्तकालय सभागार में शनिवार को विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान की अध्यक्षता में मंडलीयीय क्रीड़ा समिति की बैठक हुई। प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व विंध्याचल मंडल को सौंपा गया है। अक्तूबर में जीआईसी महुअरिया के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम, प्रिसंपल संतोष सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव सतीश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद यादव, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविकांत द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...