नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-21ए स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित दिवंगत मनोहर खिलनानी प्रदेश टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले खेले गए। इसमें गौतमबुद्ध नगर के गर्व सिंगला अंडर-17, 19, आर्यवीर बोहरा अंडर-11 और लड़कियों के वर्ग में आयुषी सिंघल चैंपियन बनी। वहीं, लखनऊ के लखनऊ के खिलाड़ियों ने तीन खिताब जीते। अंडर-19 में गर्व सिंगला ने कानपुर के अद्वित गुप्ता को 8-11, 11-6, 11-8, 11-6 से मात दी। पहला सेट हारने के बावजूद गर्व ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की। इसके बाद के भी दोनों सेट में जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-17 के फाइनल में गर्व ने आगरा के केशव खंडेलवाल को रोमांचक मुकाबले में मात दी। पांच सेट तक चले इस मुकाबले में गर्व ने 7-11, 11-9, 13-11, 4-11, 11-7 जीत हासिल कर खिताब अपन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.