नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मनोहर खिलनानी मेमोरियल प्रदेश टेबल टेनिस चैंपियनशिप 21 नवंबर से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होगी। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 400 से अधिक खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता की इनामी राशि 5 लाख रुपये है। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सचिव मृदुल खिलनानी ने बताया कि प्रतियोगिता में एकल और युगल दोनों वर्गों के मुकाबले होंगे, जिसमें पुरुष, महिला, यूथ, जूनियर, सब-जूनियर, कैडेट, और होप्स वर्ग के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। तीन दिनों में कुल 550 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 23 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भी 25 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। जूनियर वर्ग में जिले की समृद्धि शर्मा को इस वर्ग में प्रथम वरीयता दी गई है। प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के निदेशक अरुण कुमार बनर्जी ने बताया कि प्रति...