लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। बिहार प्रदेश जनता दल यू की प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य अनिल कुमार साहू को उनके अनुभव एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए मनोनीत किया गया। यह नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि संगठन को मजबूत, धारदार एवं गतिशील बनाने में साहू की सक्रिय भूमिका अपेक्षित है। अध्यक्ष ने विश्वास जताया है कि साहू अपनी सार्थक भूमिका से पार्टी को नया आयाम देने का भरसक प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...