भदोही, सितम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। प्रदेश को 2047 तक समर्थ प्रांत बनाने का संकल्प लिया है। उसे साकार करने को लेकर आज यानि 10 सितंबर को जिले में कार्यक्रम होंगे। उसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित प्रदेश-2047 के दो दिनी कार्यक्रम के संबंध में औराई के विधायक दीनानाथ भाष्कर और सीडीओ ने संबंधित को निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि 10 सितंबर को प्रथम सत्र में केएनपीजी कॉलेज, द्वितीय सत्र में कलेक्ट्रेट एवं 11 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां औराई में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उसे पूरा करने के लिए प्रदेश का समर्थवान होता जरूरी है। पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों के बाद देश एवं प्रदेश की ...