रामपुर, सितम्बर 13 -- समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ देश व प्रदेश के आर्थिक विकास, युवाओं, महिलाओं, कृषि, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए तैयार किए जाने वाले मसौदे के संबंध में विचार विमर्श किया गया और उनसे सुझाव मांगे गए। संवाद कार्यक्रम में डॉ. एके जेटली ने कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए जनभागीदारी अति आवश्यक है। नवाचार विकास के मुख्य आयाम हैं, इसमें मीडिया बंधुओं की अहम भूमिका है। विकास ऐसा होना चाहिए कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी वह लाभप्रद हो और जिसमें प्रत्येक सेक्टर का आर्थिक विकास और स्वालंबन की भावना हो। नंद कुमार मिश्रा ने कहा कि इस विजन का उद्देश्...