जौनपुर, सितम्बर 9 -- बदलापुर। विकासखंड सभागार में मंगलवार को विकसित भारत 2047 के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। गोष्ठी में सभी ने विकसित भारत/प्रदेश 2047 के संबंध में विकसित देश की श्रेणी में लाने हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए। क्यूआर कोड पर सभी लोगों को अपना सुझाव देने के लिए प्रेरित किया गया। बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी पोर्टल पर सभी लोग सुझाव दें। जिससे सरकार सभी लोगों की मंशा से अवगत हो सकें। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राम अवध, दुर्गेश तिवारी, निशा यादव, पूजा सोनी, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...