लखनऊ, मार्च 11 -- प्रदेश के कारागार विभाग को 40 नए डिप्टी जेलर और 72 जेलकर्मी मिल गए हैं। सभी प्रशिक्षुओं ने जेल ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अब इन्हें जल्द ही जेलों में तैनात किया जाएगा। मंगलवार को आलमबाग स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में 40 डिप्टी जेलर और 128 जेल वार्डर संवर्ग के कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा होने के उपलक्ष्य में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सभी प्रशिक्षु डिप्टी जेलर और जेल वार्डरों को शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि वर्ष 1940 में स्थापित डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेल ट्रेनिंग स्कूल) एशिया का पहला जेल प्रशिक्षण संस्थान है। यहां भारत के अलावा नेपाल, तंजानिया, सूडान आदि देशों के कारागार कर्मियों ने भी प्रशिक्षण हासिल किया है। अब तक 1...