वाराणसी, जुलाई 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में शराब की दुकानों के लाइसेंस रेवड़ी की तरह बांटे जा रहे हैं। सरकार शायद भूल गई है कि उत्तर प्रदेश के मधुशाला की नहीं पाठशाला की जरूरत है। ये बातें सपा पदाधिकारियों ने बुधवार को महानगर इकाई की मासिक समीक्षा बैठक में कहीं। महानगर अध्यक्ष दिलीप डे 'दादा की अध्यक्षता में भेलूपुर स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के इशारे पर सपा कार्यकर्ताओं को चाहे कितने ही मुकदमो में फंसा दिया जाए लेकिन पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता और नेता डरने वाले नहीं हैं। जनसमस्याओं के विरोध में सपा का संघर्ष जारी रहेगा। सरकार साजिश के तहत 5000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही ताकि गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएं। वहीं निजी स्कूल चलाने वाले पूंजीपतियों को लाभ मिले। वक्ताओं ...